हरियाणा
हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: किशन कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए ब्राह्मण सभा प्रधान किशन कौशिक ने कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट संदीप, एडवोकेट मोहित शर्मा, रामकुमार सैनी, राजकुमार ओला, गौरधन, रामपाल, राजेन्द्र सिंह, विजय सैनी, शिवलाल खटीक, मोहित समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।