हरियाणा

हमें जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य निभाने चाहिए: प्रधान संदीप तंवर

भिवानी,(ब्यूरो): जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा आयोजित जेसीआई वीक 2025 का 5 वां दिन मानव कर्तव्य और याचिका दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला बार सभागार में जिला बार एसोसिशन भिवानी के पदाधिकारियों व जेसीआई भिवानी द्वार के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। जेसीआई भिवानी स्टार के मीडिया प्रभारी जेसी कपिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व जेसीआई भिवानी स्टार के सदस्यों ने नागरिकों के कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूक किया। जेसीआई भिवानी स्टार के प्रधान संदीप अग्रवाल ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य नागरिकों को उनके संवैधानिक और सामाजिक कर्तव्यों जैसे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा आदि के प्रति जागरूक करना था। इसके साथ ही जनहित याचिकाओं के माध्यम से समाज की भलाई के लिए कानूनी रास्ते अपनाने की जानकारी भी दी गई। जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान अधिवक्ता संदीप तंवर ने कहा कि जेसीआई वीक के तहत जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा आयोजित किया गया यह कार्यक्रम याद दिलाता है कि अधिकार के साथ-साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक जेसी गोपाल अग्रवाल, आईपीपी भरत गुप्ता, महासचिव जेसी श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जेसी प्रवीण अग्रवाल का भी विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button