एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

हमें आतंकवाद और टेटर फंडिंग से मजबूती से लड़ना होगा… ब्रिक्स समिट में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बुधवार को ब्रिक्स समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स विभाजनकारी नहीं जनहितकारी है. वैश्विक संस्थाओं में सुधार के लिए आवाज उठानी होगी. हम सुरक्षित समृद्ध भविष्य के लिए सक्षम हैं. इस दौरान पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ भी आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद और टेटर फंडिंग से मजबूती से लड़ना होगा. हमें युवाओं को कट्टरपंथ की ओर जाने से रोकना होगा. भारत युद्ध नहीं संवाद और कूटनीति का समर्थन करता है.

पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह हमने कोविड को हराया, उसी तरह सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसरों के सृजन के लिए भी सक्षम हैं. आतंकवाद के मामले पर पीएम ने कहा कि इससे निपटने के लिए हम सभी को सर्वसम्मति से सहयोग करना होगा. ऐसे गंभीर मामले पर दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं है.

Related Articles

Back to top button