हरियाणा

भाषचंद्र बॉस की शहादत से हम सब ले प्रेरणा: विकास राठी

भिवानी, (ब्यूरो): दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के राज्य उपाध्यक्ष विकास राठी व पटवारियों ने सोमवार को पुरानी तहसील में स्थित पटवारखाना में भारत माँ के वीर सपूत आजाद हिंद फौज के नेता व महान स्वतंत्रता सुभाषचंद्र बॉस के बलिदान को सादर नमन किया। इस दौरान राज्य उपप्रधान विकास राठी ने कहा कि हम सब शहीदों के सदैव ऋणी रहेंगे।। उन्होंने कहा कि जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया, हम सब भी राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लेते हैं।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक नए युग की शुरुआत की। उनकी वीरता और बलिदान ने देश के लोगों को प्रेरित किया और स्वतंत्रता की लड़ाई में नई ऊर्जा का संचार किया। नेताजी की शहादत आज भी हमें प्रेरित करती है और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करती है। उनकी कुर्बानी हमें सिखाती है कि सच्ची देशभक्ति क्या होती है और कैसे हम अपने देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं। शैलेन्द्र पटवारी ने कहा इनकी याद में हम उनकी वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं। उनकी शहादत ने देश को एक नई दिशा दिखाई और हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार पटवारी, बलबीर पटवारी, संदीप रोहिल्ला पटवारी, ऑपरेटर मंजीत, राकेश बाली पटवारी , हरकेश पटवारी, मुकेश दिनोद ,पटवारी विनोद , अमरचंद व धर्मपाल चौकीदार, प्रशिक्षु पटवारी राजेश व जंगबीर, बीरु व इंद्रजीत नागर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button