हरियाणा

स्वच्छता कायम करने में हम सबकी सहभागिता अनिवार्य: डा.गोयल

भिवानी, (ब्यूरो): स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में शिक्षण संस्थान बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते है। अगर हमें विभिन्न बीमारियों एवं महामारी से बचाना है तो स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा क्योंकि स्वच्छता आज समय की जरूरत है। स्वच्छता कायम करने में हम सबकी सहभागिता अनिवार्य है । यह बात प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा शहरी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वैश्य महाविद्यालय भिवानी में स्वच्छता के थीम पर आयोजित पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कही।
आज वैश्य महाविद्यालय भिवानी के परिसर में शहरी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता थीम पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर डॉ सीमा बंसल की देखरेख में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो विपिन गुप्ता एवं डॉ पवन गुप्ता ने निभाई।
कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर डॉ सीमा बंसल व महाविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता ललित शर्मा ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा कीर्ति ने प्रथम, छात्रा पूनम ने द्वितीय व छात्र संदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रा शिखा ने प्रथम ,छात्रा मेघवी ने द्वितीय व छात्रा दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर प्रो सविता जैन ,डॉ आशारानी, डॉ तारा देवी, श्रेया सोनी, चंचल, सुनिधि, भूपेंद्र सिंह समेत अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button