हरियाणा

जल संग्रहण व संरक्षण सबके लिए अनिवार्य: नरेंद्र शर्मा

भिवानी, (ब्यूरो): वीर शहीद बीर सिंह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगड़ाना में राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संग्रहण विषय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को जल बचाने के तरीकों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि नालियों में पानी व्यर्थ में न बहाए ,जितने पानी की आवश्यकता हो उतना ही सदुपयोग में लाए। वर्षा जल को संग्रहित करें एवं उसका उपयोग करें ।उपरोक्त विषय पर काजल ,भारती , दीक्षा, गजल , लविका आदि छात्राओं ने सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाएं तथा साथ ही गांव के जल घर का शैक्षणिक भ्रमण किया । बच्चों को जल संरक्षण एवं संग्रहण की शपथ दिलाई गई । इस दौरान स्कूल प्राचार्या अनीता सरोहा, वंदना महता ,निर्मल जांगड़ा, अनिल हलवासिया,विकास शर्मा , मेघा रानी, नीरज कौशिक, अनीता सिवाच, संतोष यादव ,ममता बलोदा, सुदेश , सुशीला, सुनीता, ममता रानी ,सरला, ममता शर्मा ,मीनाक्षी ,राजवंती, सतीश ,कृष्णा सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button