उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

क्या छात्राओं का Video रिकॉर्ड हो रहा था? स्कूल के टॉयलेट में मिला ‘खूफिया कैमरा’, पुलिस तक पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से छात्रों के टॉयलेट में स्पाई कैमरा मिलने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक छात्रा को छोटा सा कैमरा दिखा, उसके बाद तो मानो पूरे स्कूल में भूचाल सा आ गया. स्कूल में बात फैली और उसके बाद सारे छात्रों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर शिक्षक को सौंपा दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, टॉयलेट में कैमरा मिलने के बाद से ही छात्राएं काफी डरी हुई हैं.

मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां 1 से 12 तक की क्लास संचालित होती है. इस स्कूल में छात्राओं के टॉयलेट में एक छोटा सा कैमरा लगाया गया था, संभवत कैमरा अश्लील फोटो और वीडियो बनाने के लिए लगाया गया था. शौच के लिए गई एक छात्रा की नजर कैमरे पर जाती है और वह इसको उठाकर देखने लगती है.

छात्राओं ने संदिग्ध युवक को पकड़ा

इसके बाद यह बात आग की तरह पूरे स्कूल में फैल जाती है. मामला शिक्षकों को बताया जाता है. इस दौरान छात्राओं ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर टीचर को सौंप दिया. स्कूल में हंगामा बढ़ता देख किसी ने राबर्ट्सगंज थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी होते ही इंस्पेक्टर भारी फोर्स के साथ स्कूल पहुंचे. पुलिस संदिग्ध युवक को पकड़कर टीचर के साथ एक कमरे में चले गए और युवक से पूछताछ करने लगे.

छात्राओं ने की सबके सामने पूछताछ की मांग

इधर छात्राएं संदिग्ध युवक को बाहर निकाल कर सबके सामने पूछताछ करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगी. हंगामा होता देख छात्राओंं के परिजन भी मौके पर इकट्ठा हो गए. टॉयलेट में कैमरा होने की जानकारी होते ही परिजन भी काफी आक्रोशित हो गए. छात्राओं का कहना है कि सुबह जब विद्यालय खुला और वह शौचालय में गई तब कमरे पर एक छात्रा की नजर पड़ी. कैमरा कब से लगा है इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके अश्लील फोटो वीडियो को मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया है.

थाने में दर्ज कराई शिकायत

छात्राओं ने राबर्ट्सगंज थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. छात्राओं का कहना है कि शौचालय के दीवार पर एक कैमरा लगाया गया था. हंगामे को देखते हुए उस व्यक्ति ने तत्काल कैमरे को हटा लिया, लेकिन छात्राओं ने उसे पकड़ लिया था. इसको लेकर गांव में भी भारी विरोध देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की बात कर रही है.

Related Articles

Back to top button