फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर आराम से कर रहा था नौकरी, महिला ने खोला राज… DC ने किया बर्खास्त
रोहतक में हुई परिवेदना समिति की बैठक में SC का फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाकर शिक्षा विभाग में अध्यापक की नौकरी पाने का मामला उठाया गया। इस मामले में DC धीरेंद्र खडगटा ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं।
बैठक में पहुंची कैलाश कॉलोनी की सुनीता शर्मा ने बताया कि खरकड़ा का रहने वाला सुनील सामान्य जाति से संबंध रखता है। लेकिन उसने तहसील के कर्मचारियों के साथ मिलकर SC जाति का प्रमाणपत्र बनवा लिया। आरोपी ने JBT का डिफ्लोमा करने के साथ ही शिक्षा विभाग में नौकरी पा ली। वह अभी गांव फरमाना के एक शिक्षण संस्थान में अध्यापक के पद पर तैनात है। DC ने इस संबंध में संबंधित विभाग के अफसर से जवाब तलब किया।
आरोप पाए सही
जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए। आरोपी ने धोखाधड़ी कर SC का व्यति प्रमाणपत्र बनाया था। आरोपी युवक पर महम थाने में केस भी दर्ज कराया गया था। लेकिन अभी तक बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। DC ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।