वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में खोली जाएगी सरकार की पोल: फौजी
बवानीखेड़ा,(कोकचा): पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वली राहुल गांधी की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली भीड़ के लिहाज से इतिहास रचेगी। इस रैली में सतारूढ पार्टी की जनविरोधी नीतियों का खुलासा किया जाएगा। भाजपा द्वारा चलाई जा रही वोट में गडबड़ी, किसान, मजदूर,व्यापारी व महिला परेशान है। काम के नाम पर सतारूढ सरकार द्वारा लोगों को डराने का काम किया जा रहा है। अमीर ओर अमीर बन रहे है,जबकि गरीब और गरीबी की दलदल में धंसता जा रहा है। उक्त रैली के प्रति जबरदस्त लोगों में उत्साह है। रैली में अधिक भीड़ पहुंचकर अब की सभी रैली का रिकार्ड के साथ साथ भाजपा के भी घंमंड को तोडऩे का काम करेगी। वे रैली की सफलता के लिए लगातार लोगों से सम्पर्क साध रहे है। वे 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली रैली की सफलता को लेकर आयेाजित जनसम्पर्क अभियान के तहत गांव सीपर में लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव के नाम पर नए बीपीएल कार्ड जोड़े गए थे,लेकिन अब उनको काटा जा रहा है। अब तक करीब 11 लाख के आसपास बीपीएल कार्ड को हटा दिया गया है। इससे साबित हो गया है कि भाजपा सरकार की कोई ठोस रणनीति नहीं है,बल्कि ये सब इलेक्शन एजेंडा ही था।




