हरियाणा

वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में दिल्ली में गूंजेगी भिवानी की आवाज: प्रदीप गुलिया जोगी

भिवानी, (ब्यूरो): अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली को लेकर भिवानी कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। रविवार को स्थानीय रोहतक रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रैली की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें भीड़ जुटाने से लेकर दिल्ली कूच तक की जिम्मेदारियां सौंपी। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि देश का युवा और आम नागरिक अब भाजपा सरकार की नीतियों और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर आक्रोशित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 14 दिसंबर की रैली भाजपा सरकार के वोट चोरी के मुद्दे को पूरे देश में तेज हवा देने का काम करेगी। यह केवल एक रैली नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। गुलिया ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जिस तरह से जनादेश के साथ खिलवाड़ किया है, उसके खिलाफ अब सडक़ पर उतरकर संघर्ष करने का समय आ गया है। इस अवसर पर मामराज स्वामी, सत्यजीत पिलानिया, धीरज सिंह, कुंवर बीर सिंह, बलबीर सरोहा, कुलवंत कोंटिया, मा. बलवंत घणघस, ईश्वर मान सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button