वोट अधिकार जन चेतना प्रदर्शन निरंतर जारी है : दलीप सिंह सांगवान

भिवानी, (ब्यूरो): संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में वोट अधिकार जन चेतना प्रदर्शन निरंतर जारी रहा । प्रदर्शन का संचालन एडवोकेट सोमवीर शेषमा ने किया एवं प्रोफेसर केपी सिंह, सूबेदार सज्जन सिंह धतरवाल, हरपाल सांगवान आदि उपस्थित रहे ढ्ढ 22 अगस्त से शुरू किया गया यह प्रदर्शन भिवानी के भगत सिंह चौक पर हर रोज शाम को 6:00 से 7:30 बजे तक किया जाता है । प्रदर्शनकारी चौक के बीचो-बीच खड़े होकर हाथों में चुनाव आयोग व सरकार के विरोध में स्लोगन लिखित पट्टीयां पड़े हुए नारेबाजी करते एवं वोट चोरी से संबंधित आमजन की शंकाओं का निवारण करते हुए देखे जा रहे है । मोर्चा संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने बताया कि यह प्रदर्शन विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में चलाई जा रही वोट अधिकार यात्रा के अनुरूप किया जा रहा है । इस प्रदर्शन में सरकार की लोकतंत्र विरोधी नीतियों का वर्णन करते हुए एस.आई.आर. के नाम पर देशवासियों के वोट काटे जाने, चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग किए जाने एवं सरकार व चुनाव आयोग की मिली भगत से चुनाव में धांधली करते हुए चुनाव जीते जाने बाबत जन-जन के मन में उठते सवालों पर विचार रखे जाते हैं ।