हरियाणा

वैश्य महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने दिया जनसेवा का संदेश

भिवानी, (ब्यूरो): हमें देश सेवा व मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए जनसेवा राष्ट्र की सच्ची सेवा है इस अभियान में स्वयंसेवक स्वयं जागरूक रहते हुए आमजन को भी जागरूक करे तभी स्वच्छ भारत के स्वपन को साकार किया जा सकता हैं यह बात वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के स्वयंसेवकों द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर लघु नाटिका के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कहे। स्वयं सेवको ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल यात्रियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझाते हुए विभिन्न जनसेवी प्रकल्पों के प्रति आमजन को जागरूक किया । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कॉमना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल ने सेवा पखवाड़ा अभियान की महता समझाते हुए हर नागरिक को इसे सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित के लिए स्वच्छता व अन्य जनसेवी सरोकारों को लेकर जनजागरूकता लाने की मुहिम में अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही।इस अवसर पर काफी संख्या में स्वयंसेवक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button