एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

पेरिस से आने वाले विस्तारा के विमान में बम होने की धमकी मिली, इमरजेंसी अलर्ट जारी

पेरिस से आने वाले विस्तारा के विमान में बम होने की धमकी मिली जिसके बाद आपातकालीन अलर्ट के बीच मुंबई हवाईअड्डे पर उतरा गया।

पेरिस से आने वाले विस्तारा के विमान में बम होने की धमकी मिली जिसके बाद आपातकालीन अलर्ट के बीच मुंबई हवाईअड्डे पर उतरा गया। एक सूत्र ने बताया कि पेरिस से 306 लोगों को लेकर मुंबई जा रही विस्तारा की उड़ान में बम होने की धमकी मिली, जिसके बाद उसके यहां पहुंचने से पहले शहर के हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।

सूत्र ने कहा, फ्लाइट रविवार सुबह 10:19 बजे उतरी।विस्तारा ने रविवार को बताया कि पेरिस के चार्ल्स डी गुआले हवाईअड्डे से मुंबई की उड़ान यूके 024 को एयर सिकनेस बैग पर हाथ से लिखा एक नोट मिला जिसमें बम होने की धमकी दी गई थी। सूत्र के अनुसार, इसके बाद, सुबह 10:08 बजे पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया, जिन्होंने कहा कि उड़ान सुबह 10:19 बजे उतरी। सूत्र ने कहा, “पेरिस-मुंबई उड़ान में 294 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।”

Related Articles

Back to top button