उत्तर प्रदेश

शादी के कार्ड में वायरस, मुरादाबाद में मोबाइल हैक और अश्लील सामग्री फैलने लगी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में साइबर अपराधियों ने अब ठगी और हैकिंग का एक नया तरीका अपना लिया है. शादी के सीजन में लोग डिजिटल कार्ड और सोशल मीडिया पर इंविटेशन भेजने का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इस सुविधा को अब साइबर ठग हथियार बना रहे हैं. मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता इस नई ठगी का शिकार हो गए, जब उन्होंने एक शादी का डिजिटल कार्ड खोला.

कार्ड खोलते ही उनका मोबाइल फोन पूरी तरह हैक हो गया, जिसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट और व्हाट्सएप ग्रुप से अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री शहर के कई लोगों को भेजी जाने लगी. इस घटना से कई व्हाट्सएप ग्रुप और महिला सदस्यों को भी परेशान होना पड़ा. घटना सामने आने के बाद सपा कार्यकर्ता ने तत्काल थाना सिविल लाइंस और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

साइबर अपराध पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज

इसके साथ ही राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर भी रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तकनीकी सेल घटनास्थल की डिटेल खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक सपा कार्यकर्ता महेंद्र ने अपने मोबाइल पर एक डिजिटल शादी कार्ड का पीडीएफ खोला था. कुछ ही देर बाद फोन का सिस्टम हैंग हो गया और कंट्रोल पूरी तरह साइबर अपराधियों के हाथ में चला गया. इसके बाद महेंद्र के व्हाट्सएप नंबर से कई ग्रुप, अधिकारियों और महिलाओं के मोबाइल पर अश्लील कंटेंट भेजा जाने लगा.

यह सब ऑटोमेटिक तरीके से हुआ, जिससे महेंद्र को खुद घटना का तब पता चला, जब उनके पास शिकायतें आने लगीं. घटना के बाद महेंद्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइंस और साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मोबाइल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है और साइबर विशेषज्ञों को साक्ष्य जुटाने का कार्य सौंपा गया है.

शादी कार्ड के लिंक में था मैलवेयर

अधिकारियों के अनुसार शादी कार्ड के लिंक में मैलवेयर था, जो मोबाइल डेटा चुराने में सक्षम (Able) था. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या पीडीएफ को बिना जांचे न खोलें. मुरादाबाद में वायरल हुए वल्गर कंटेंट पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, सपा नेता ने पोस्ट को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से माफी भी मांगी है.

Related Articles

Back to top button