हरियाणा

आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता कदम है वोकल फॉर लोकल का नारा: विरेंद्र कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दो अक्तूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को वोकल फॉर लोकल नारे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बाजारों में दुकानदारों और ग्राहकों से संवाद स्थापित कर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजग़ार के अवसर भी बढ़ेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को लोकल को ग्लोबल बनाने का मंत्र दिया है। अगर हर नागरिक अपनी छोटी-छोटी ज़रूरतों के लिए स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देगा तो भारत जल्द ही आर्थिक दृष्टि से विश्व में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। इस अवसर पर रमेश पचेरवाल, रेखा राघव, प्रदीप प्रजापत, विशाल जीत, राजेश जांगड़ा, शालू अरोड़ा, केके ग्रोवर, सोनिया अत्री, शकुंतला प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, नविता तंवर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button