केंद्र की मोदी व प्रदेश की सैनी सरकार कर रही अनेक योजनाएं क्रियान्वित: विरेंद्र कौशिक
भिवानी, (ब्यूरो): भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की सैनी सरकार आमजन के हित एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत समय-समय पर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जाती है, ताकि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर सुधार सबका साथ-सबका विकास के नारे को सार्थक किया जा सकें। जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक गांव जाटु लोहारी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव में पहुंचने पर विरेंद्र कौशिक का ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विरेंद्र कौशिक ने गांव जाटु लोहारी में पहुंचने पर राजपूत सभा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष वीरेंद्र तंवर को सम्मानित किया तथा कहा कि तंवर ने हमेशा ही पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाज की सेवा की है और वह भविष्य में भी समाज के हित और उत्थान के लिए इसी तरह से कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि तंवर का योगदान समाज के लिए एक प्रेरणा है और वह युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने वीरेंद्र तंवर को उनके नए पद के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि अत्याधिक बारिश के कारण भिवानी जिला सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनी जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जलभराव से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला के सभी गांवों के क्षतिपूर्ति पोर्टल खोले गए है। वही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से शुरू किए जाने वाले सेवा पखवाड़ा की जानकारी देते हुए कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर रमेश पचेरवाल, लवकेश बंटी, रामबिलास अत्री, अधिवक्ता विनोद तंवर, सूर्या प्रताप, जगदीश गौतम, ओमबीर गायक, सुनीता शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, सूर्य प्रताप, एडवोकेट विनोद भी मौजूद रहे।




