Games

विराट-रोहित नहीं, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के Top-5 बल्लेबाजों में इस भारतीय को दी जगह, वर्ल्ड कप में भी मचाया था धमाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रही है. ये टूर्नामेंट 7 साल के लंबे इंतजार के बाद खेला जाएगा, ऐसे में फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी. इससे पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से उन 5 खिलाड़ियों को चुना है, जो इस टूर्नामेंट में जमकर रन बना सकते हैं, इसमें एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि ये भारतीय रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली नहीं है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने चुने टॉप-5 बल्लेबाज

आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिन पांच बल्लेबाजों के चमकने की उम्मीद है उसमें पाकिस्तान के स्टार ओपनर फखर जमान शामिल हैं. फखर जमान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. फखर जमान ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 85 वनडे मैच खेले हैं और 46.50 की औसत से 3627 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 11 शतक भी लगाए हैं. पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में फखर जमान ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली थी.

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का नाम भी इन 5 खिलाड़ियों में शामिल है. डेरिल मिचेल एशियाई परिस्थितियों में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने 69 की औसत से 552 रन बनाए थे. वहीं, पाकिस्तान में वह 51.70 की औसत से 517 रन बना चुके हैं. हाल ही में पाकिस्तान में खेली गई टाई सीरीज में भी उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े थे.

भारत के इस खिलाड़ी को मिली जगह

इन टॉप 5 बल्लेबाजों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शामिल हैं. श्रेयस अय्यर बीच के ओवरों में पारी को संभालने और तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. बीच के ओवरों में आक्रामक भूमिका निभाने वाले अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजी के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे. श्रेयस अय्यर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में 123.12 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए थे.

इनके अलावा साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और इंग्लैंड के बेन डकेट भी इन 5 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. हेनरिक क्लासेन और बेन डकेट हालिया समय में काफी अच्छी लय में हैं, जो किसी भी विपक्षी टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. ये दोनों खिलाड़ी भी तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

Related Articles

Back to top button