Games

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में मिचेल स्टार्क के सामने आठवीं बार किया सरेंडर, रिकॉर्ड पहली बार

पर्थ वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने वापसी की थी. लेकिन, उनकी वापसी दिवाली के पटाखे की तरह धमाकेदार नहीं रही. विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट ने 8वीं बार मिचेल स्टार्क ने सरेंडर किया है.

223 दिन बाद वापसी तो फुस्स रही

विराट कोहली ने पर्थ वनडे के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 223 दिन बाद वापसी की थी, ऐसे में भारतीय फैंस को उनसे बड़ी पारी उम्मीद थी. लेकिन, 8 बॉल का सामना करने के बाद जब विराट कोहली डक पर आउट हुए तो वो उम्मीद बुरी तरह से धराशायी हो गई. वैसे भी बगैर मैच प्रैक्टिस के कमबैक मैच खेलने उतरे विराट कोहली के परफॉर्म करने पर पहले से ही सस्पेंस था.

Related Articles

Back to top button