नेशनल हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा, उड़े कार के परखच्चे
बठिंडा : चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक कार के साथ भयानक हादसा हो गया जिसमें महिला सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए। मिली खबर के अनुसार कार तेज रफ्तार थी जिस कारण वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को तुरन्त अस्पताल में पहुंचा गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
अधिक मिली जानकारी के अनुसार कार सवार लोग बठिंडा से चंडीगढ़ जा रहे थे। आज सुबह जन संस्था के वालंटियरों को सूचना मिली कि चंडीगढ़ हाईवे पर एक कार के साथ हादसा हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर घायलों को तुरन्त कार से बाहर निकाल कर बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों की पहचान मनप्रीत कौर निवासी गिद्दड़बाहा, गुरविंदर सिंह निवासी चंडीगढ़, हंसप्रीत सिंह निवासी अम्बाला के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त तीनों बठिंडा से चंडीगढ़ जा रहे थे और कार की रफ्तार तेज होने के चलते नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मनप्रीत कौर की बाजू टूट गई, गुरविंदर सिंह के सिर पर चोटें आई और हंसप्रीत सिंह को मामूली चोटें आई हैं।