Games

विराट कोहली को लगी चोट, इंजेक्शन तक लेना पड़ा, रणजी ट्रॉफी मैच से पहले आई बुरी खबर

विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने पर सस्पेंस गहरा गया है क्योंकि इस दिग्गज खिलाड़ी को अचानक चोट लग गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की गर्दन में अचानक मोच आ गई है. विराट कोहली की गर्दन में इतना दर्द हो रहा है कि उन्हें इंजेक्शन तक लेना पड़ा. अब यहां बड़ा सवाल है कि क्या विराट कोहली 23 जनवरी को होने वाले रणजी मैच में खेल पाएंगे? विराट कोहली ने 12 साल से रणजी मैच नहीं खेला है और ऐसा माना जा रहा था कि वो सौराष्ट्र के खिलाफ वो वापसी करेंगे.

फिट हुए तो ही खेलेंगे विराट

विराट कोहली 22 जनवरी को होने वाला मुकाबला शायद नहीं खेल पाएं लेकिन उसके अगले मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद है. डीडीसीए के एक सूत्र ने ये बात कही. फिलहाल विराट कोहली का दिल्ली की टीम से जुड़ने पर अबतक कोई अपडेट नहीं है. हो सकता है वो राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में भी टीम से जुड़ जाएं. वो अगर मैच नहीं खेले तो कम से कम टीम के साथ रहेंगे. डीडीसीए के सूत्र ने बताया कि विराट कोहली का नाम दिल्ली के स्क्वाड में रह सकता है लेकिन उसके आगे फिटनेस का ऑप्शन जोड़ा जाएगा. मतलब अगर विराट फिट रहे तो वो खेल सकते हैं.

ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी

विराट कोहली दिल्ली के अगले रणजी मैच में खेलेंगे या नहीं, ये तो साफ नहीं हुआ है लेकिन इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि ऋषभ पंत इस मैच में खेलने वाले हैं. खबर है कि ऋषभ पंत इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तानी भी करेंगे. ऋषभ पंत ने अपना आखिरी रणजी मैच 2018 में खेला था. बता दें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए कई सख्त नियम बनाए हैं जिसमें से एक घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देना है. नए नियम के मुताबिक टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो उनपर कार्रवाई हो सकती है.

Related Articles

Back to top button