उत्तर प्रदेश

पत्नी की कमाई का पैसा भी चुराता था विपिन, निक्की मर्डर केस में जेठ रोहित भाटी भी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का निक्की हत्याकांड तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में मृतका निक्की के पति विपिन भाटी और सास दयावती को गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिस ने इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी की है. गौतम बुद्ध नगर, कासना सिरसा टोल प्लाजा के पास से निक्की के जेठ रोहित भाटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रोहित घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे अब पकड़ लिया गया है. रोहित को मैनुअल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना की मदद से गिरफ्तार किया गया है.

रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में विपिन के पैर में गोली लगी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है कि निक्की और कंचन गुजर बसर करने के लिए एक पार्लर चलाती थीं. क्योंकि विपिन और उसका भाई कोई काम नहीं करते थे. ऐसे में विपिन निक्की की कमाई के पैसे भी चुराता था.

दोनों बहनें चलाती थीं पार्लर

निक्की और उसकी बहन कंचन को उनके परिजन ने एक पार्लर खुलवाया था. दोनों बहनें मिलकर पार्लर चलाती थीं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पार्लर के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी खोला हुआ था, जिस पर अपने मेकअप और ब्राइड की फोटो और वीडियो वह पोस्ट करती थीं, लेकिन उनके ससुराल वालों को ये बात भी पसंद नहीं आती थी. इस बात को लेकर भी विपिन निक्की के साथ झगड़ा करता था. आरोप है कि फरवरी में ससुराल वालों ने उनके पूरे पार्लर को तोड़ दिया था.

दोनों भाई नहीं करते थे कोई काम

निक्की के पिता ने बताया कि दोनों भाई काम नहीं करते. शादी के बाद से ही वह पैसे मांगते रहते थे. कभी कहते थे कि अपनी मर्सिडीज हमें दे दो तो कभी कहते थे कि अपनी स्कॉर्पियो दे दो. विपिन के पास कोई काम नहीं था. इसलिए मैंने अपनी बेटी की ब्यूटी पार्लर खोलने में मदद की. फिर उसने पार्लर से पैसे चुराने शुरू कर दिए. निक्की के पिता के एक रिश्तेदार ने बताया कि विपिन की एक साल से ज्यादा समय से उनकी मर्सिडीज पर नजर थी. वह निक्की के पिता से कहता था कि मर्सिडीज दे दो या 60 लाख रुपये दे दो.

ब्यूटी पार्लर दोबारा खोलने की मांग

रविवार को विपिन ने पूछताछ में बताया कि निक्की का उससे इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने और अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की मांग को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त को निक्की अपना ब्यूटी पार्लर दोबारा खोलने की मांग कर रही थी, जिस पर उसके और विपिन के बीच झगड़ा हो गया. कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि जांच में पता चला है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे निक्की ने विपिन से कहा कि वह और उसकी बहन पार्लर दोबारा खोलेंगे, लेकिन विपिन ने मना कर दिया. इस पर निक्की ने कहा कि उन्हें दोबारा पार्लर खोलने से कोई नहीं रोक सकता.

सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं दोनों बहनें

थाना प्रभारी ने बताया कि विपिन ने झगड़े में निक्की से कहा कि उनके परिवार में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करना और पार्लर चलाना मना है. फिर दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और विपिन ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों बहनें अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव थीं. वह “मेकओवर बाय कंचन” नाम से पार्लर के लिए एक अकाउंट भी चला रही थीं.

उनके “मेकओवर बाय कंचन” इंस्टाग्राम अकाउंट पर 54,500 फ़ॉलोअर्स हैं, जबकि कंचन के पर्सनल अकाउंट पर 22 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं निक्की का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है. उसके अकाउंट पर 1,147 फ़ॉलोअर्स हैं. दोनों बहनें इंस्टाग्राम पर लगातार रील पोस्ट करती रही थीं. उनके अकाउंट को 29 लाख से ज़्यादा व्यूज भी मिल चुके थे.

साल 2016 में हुई थी दोनों की शादी

निक्की के भाई रोहित गुर्जर ने बताया कि मेरी बहनों निक्की और कंचन की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा में एक ही परिवार में हुई थी. निक्की की शादी विपिन से हुई थी और कंचन की शादी उसके बड़े भाई रोहित भाटी से हुई थी. शादी के दो साल बाद से ही उनके ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी. खासकर लग्ज़री कारों की, क्योंकि हमारे पास लग्ज़री कारें थीं.

फरवरी में पूरे पार्लर को तोड़ दिया था

रोहित गुर्जर ने आगे बताया कि हमने अपनी बहनों के ब्यूटी पार्लर में डेढ़ साल पहले लगभग 8 लाख रुपये का लगाए थे. क्योंकि विपिन और रोहित बेरोज़गार हैं. परिवार घर पर ही एक छोटी सी किराने की दुकान चलाता है. मेरी बहनें अपने पतियों से पैसे लिए बिना अपने बच्चों का खर्च खुद उठा रही थीं. ससुराल वाले भी उनके पार्लर के कारोबार के खिलाफ थे और इसी साल फरवरी में उन्होंने पूरे पार्लर को तोड़ दिया था. निक्की और कंचन सिरसा स्थित अपने घर की तीसरी मंजिल पर पार्लर चला रही थीं.

Related Articles

Back to top button