एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

PoK में दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शनः लोगों ने भारत से मांगी मदद,बोले-“पाकिस्तान से दिला दो आजादी

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पाक सेना व सरकार से दुखी लोगों ने बगावत कर दी है । PoK के लोग कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और पाकिस्तान से अत्याचारों...

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में  पाक सेना व सरकार से दुखी लोगों ने बगावत कर दी है ।  PoK के लोग कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और पाकिस्तान से अत्याचारों से आजादी के लिए भारत से मदद मांग रहे हैं।  पुलिस कार्रवाई के विरोध में  मुजफ्फराबाद में हड़ताल के दौरान व्यवसाय और सामान्य जीवन ठप्प  है। हिंसा भड़कने के बाद मीरपुर, आजाद जम्मू एवं कश्मीर (एजेके) में बाजार, स्कूल और कार्यालय लगातार दूसरे दिन बंद रहे।। बिगड़ते हालात को देखकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी और आंसू गैस के गोले बरसाए।

शनिवार को पाक अधिकृत कश्मीर में प्रदर्शनकारियों ने भारत का झंडा भी फहराया और पाकिस्तानी सरकार व सेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान हुई प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां के लोग  पाकिस्तान की सरकार के फैसलों से तंग आ चुके हैं। जिस पीओके में कई पनबिजली परियोजनाएं हैं, उसे ही बिजली नहीं मिल रही। उसकी बिजली पाकिस्तान के दूसरे अलग-अलग शहरों में भेजी जा रही है। वहीं बढ़ती महंगाई ने सारी हदें पार कर दी हैं।

प्रदर्शन की वजह बढ़ती महंगाई और बिजली बिल में किया गया इजाफा है। पाकिस्तान सरकार ने  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिलने वाले कर्ज की शर्त को पूरा करने के लिए बिजली बिल में सब्सिडी खत्म कर दी है। आर्थिक बदहाली झेल रहे पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए IMF के लोन का ही सहारा है, लेकिन IMF ने लोन देने के लिए जो शर्तें रखी हैं उनमें सरकार को अपने खर्च करने के तौर तरीके को सुधारने की शर्त भी है। सब्सिडी पर बड़ी रकम खर्च होती है इसलिए पाकिस्तान की सरकार ने उसे खत्म करने का फैसला किया है। इससे बिजली की दर काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button