हरियाणा

सडक़ दुर्घटनाओं के बचाव का सबसे सशक्त माध्यम जागरूकता: डॉ संजय गोयल

भिवानी, (ब्यूरो): विश्व में सबसे ज्यादा मौतें रोड एक्सीडेंट के कारण होती है इसके बचाव का सबसे सशक्त माध्यम जागरूकता है। हम सबको यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहते हुए आमजन को भी जागरूक करना होगा। तभी अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है यह बात वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारंभ करते हुए वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कही। सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान में सर्वप्रथम स्वयंसेवकों को सडक़ सुरक्षा के नियमो का पालन करने की शपथ दिलवाई गई। इसके पश्चात जीवन की रक्षा होगी, तभी रक्षाबंधन का त्योहार होगा नारे के साथ जागरूकता रैली घंटा घर चौक, हांसी चौक,रेस्ट हाउस,बीटीएम चौक होती हुई वापिस महाविद्यालय में समाप्त हुई। जागरूकता रैली की संयोजक कार्यक्रम अधिकारी डॉ कॉमना कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयंसेवकों को सजग रहते हुए यातायात नियमों का पालन करे क्योंकि भारत में सडक़ पर लापरवाही से हर साल लाखों लोगों की जान जाती हैं। इसलिए हम सबको एतिहात बरतते हुए सडक़ सुरक्षा व यातायात नियम की पालना आवश्यक रुप से करनी चाहिए। इस अवसर पर काफी संख्या में स्वयंसेवक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button