दिल्ली बम विस्फोट में शामिल राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : विनोद चावला
भिवानी, (ब्यूरो): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए बम विस्फोट की भयावह घटना पर भाजपा जिला प्रवक्ता विनोद चावला ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने इस आतंकी कृत्य के पीडि़तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। विनोद चावला ने कहा कि दिल्ली में हुआ यह जघन्य विस्फोट अत्यंत निंदनीय है। इस दुखद घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी और भाजपा की ओर से हार्दिक संवेदनाएं है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा दुख की इस घड़ी में पीडि़त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। भाजपा प्रवक्ता चावला ने कहा कि जांच एजेंसियां समयबद्ध तरीके से इस मामले की तह तक जायेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस कायराना हरकत के पीछे जो भी दोषी, साजिशकर्ता या राष्ट्र विरोधी ताकतें शामिल हैं, उन पर सख्त से सख्त और निर्णायक कार्यवाही की जानी चाहिए। चावला ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को बख्शा नहीं जाएगा तथा इस दिशा में सरकार ने अपनी कार्यवाही शुरू भी कर दी है तथा भाजपा सरकार द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। विनोद चावला ने सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता की सराहना भी की, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही है और मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगी।




