एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

विनेश फोगाट को मिले भारत रत्न या फिर बनाया जाए राज्यसभा का मनोनीत सांसद… अभिषेक बनर्जी ने की मांग

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालिफाई किये जाने के बाद पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. इंडिया गठबंधन के नेता लगातार इसे लेकर सरकार पर दवाब डाल रहे हैं. कईयों ने साजिश का भी आरोप लगाया है, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने भी इस मामले में हर संभव कोशिश कर रही है कि विनेश फोगाट को न्याय मिले. अब तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करने या फिर राज्यसभा का मनोनीत सांसद बनाने की मांग की है.

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि कहा कि सरकार और विपक्ष को आम सहमति बनाने का रास्ता खोजना चाहिए और या तो विनेश फोगाट को भारत रत्न देना चाहिए या उन्हें राज्यसभा के लिए नामांकित करना चाहिए.

अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर कहा कि विनेश फोगाट के उत्कृष्ट कौशल को स्वीकार किया जाना चाहिए. उन्होंने जिस बड़े संघर्ष का सामना किया है, उसे देखते हुए देश के लोग उनके लिए कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कोई भी पदक उनकी असली प्रतिभा को पूरी तरह से प्रतिबिंबित नहीं कर सकता है.

Related Articles

Back to top button