एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

खनौरी बॉर्डर पर पहुंची विनेश फोगाट, किसान नेता डल्लेवाल का जाना हाल

नरवाना/जींद: आज यानी 20वें दिन भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। इसी बीच जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट किसान नेता से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंची और उनका हालचाल जाना। इस दौरान  फोगाट के साथ उनके पति सोमवीर राठी भी मौजूद थे।

किसानों से मुलाकात करने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि हमारे भविष्य के लिए संघर्ष किसान कर रहे है। इसके साथ उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसानों की बात करने में ओर उसमें इम्प्लीमेंट करने में फर्क हैं। आज बुजुर्ग हमारे भूखे बैठे हैं उनको कैंसर हो रखा हैं और उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया है, फिर भी आज वो हमारे भविष्य के लिए लड़ रहे हैं।

फोगाट ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति है। सरकार को इसका समाधान निकालना होगा। प्रधानमंत्री मोदी बहुत बड़े-बड़े भाषण देते हैं, कल भी उन्होंने संसद में भाषण दिया, लेकिन अब भाषण देने के अलावा भी कुछ करना होगा। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर दिखाना होगा और आगे बढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेना होगा।

खनौरी बॉर्डर पहुंचे किसान नेता चढूनी

इसी के साथ किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी खनौरी बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मी अपना रही हैं, सरकार को बात करनी चाहिए और बातचीत के माध्यम से मामले को सुलटाना चाहिए। चढूनी ने कहा कि किसान गलत थोड़े ही हैं, किसी का अधिकार थोड़े ही छीन रहे हैं, अपनी वाजिब मांगे ही मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये राजनीति हैं और सरकार राजनीति खेलती हैं। ऐसे ही फुट डालते हैं और राज करते हैं, सरकार गलतफहमी लोगों के अदंर फहलती हैं। पूरे देश का किसान वक्त पड़े पर इकट्ठा हो जाता हैं।

बता दें 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन पर है। आए दिन डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति में गिरावट आती जा  रही है। डॉक्टरों की टीम ने उनकी हालात पर ध्यान दिया और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सिफारिश की है, लेकिन डल्लेवाल अपने संकल्प पर डटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button