पूर्व मंत्री सांगवान के निधन पर ग्रामीणों से लेकर राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
: सांसद, पूर्व मंत्री, विधायकों ने शोक जताते हुए साझा की यादें

चरखी दादरी(ब्यूरो): पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान के निधन पर शोक जताने के लिए ग्रामीण से लेकर विभिन्न दलों से जुड़े नेता वीरवार को चरखी दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री विरेंद्र सिंह डूमरखा सहित मौजूदा सांसद, विधायक ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया और सतपाल सांगवान के निधन से समाज व राजनीति के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति बताया। साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री के साथ पुरानी यादें भी साझा की।
पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान का गत सोमवार को बीमारी के चलते ग्रुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। पूर्व मंत्री के निधन पर शोक जताने पहुंचे बड़े नेताओं के अलावा सामाजिक संगठन, पंचायत प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सतपाल सांगवान के कार्यों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया। साथ ही परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति भी बताया। वीरवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विरेंद्र सिंह डूमरखा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी शैलजा, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कंवर महाराज, सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा, पूर्व सांसद डा. डीपी वत्स, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, भिवानी विधायक घनश्याम सराफ, हथीन विधायक मोहम्मद इजराइल, बरौदा विधायक इंदुराज नरवाल, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़, महम विधायक बलराम दांगी, फिरोजपुर झिरका मामन खान, पूर्व विधायक बलराज कुंडू, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, जगजीत सांगवान, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह यमुनानगर, पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, संत राजेंद्र पुरी, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सूरा, कांग्रेस नेता संदीप तंवर, जेल अधीक्षक सेवा सिंह ने शोक व्यक्त करने पहुंचे।