तोशाम क्षेत्र में नई बनी सडक़ की घटिया गुणवत्ता पर ग्रामीणों का आक्रोश

तोशाम,(वीरेन्द्र): तोशाम क्षेत्र के गांव भेरा से ढाणी दयाचंद को जोडऩे वाली सडक़, जो 16 मार्च को ही बनाई गई थी, अब टूटने लगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सडक़ निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे यह कुछ ही दिनों में खराब हो गई। सरपंच रुपेश जनावा, बीडीसी प्रतिनिधि उमेद सिंह, सुरेश सहारण, अजय सांगवान, मनपाल और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई और बुनियादी नियमों का पालन नहीं हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, सडक़ की सतह के नीचे ठोस सामग्री के बजाय कमजोर पदार्थ डाले गए, जिससे यह जल्द ही उखडऩे लगी। उन्होंने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग से मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं कि ठेकेदार को किस आधार पर काम दिया गया और निर्माण कार्य की निगरानी क्यों नहीं हुई? क्या जनता के पैसों का सही उपयोग हो रहा है? उन्होंने उपायुक्त भिवानी से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर सडक़ को सही तकनीक से दोबारा बनाया जाए।