हरियाणा

ग्रामीणों ने प्रशासन और NHAI को दी 15 दिन की चेतावनी, कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

रेवाड़ी : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास अधूरे फ्लाईओवर निर्माण को लेकर बुधवार को बावल बस स्टैंड पर पंचायत बुलाई गई। पंचायत में ग्रामीणों ने प्रशासन और एनएचएआई को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। चेतावनी दी गई कि यदि इस अवधि में कार्य में तेजी नहीं आई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि बावल बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर का कार्य पिछले दो साल से ठप पड़ा है। वहीं बनीपुर चौक की सर्विस लाइन भी बदहाल स्थिति में है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया। यहां तक कि पहले भी पंचायत कर 10 दिन का समय दिया गया था, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। बुधवार को बावल, बनीपुर, खेड़ा, सुठानी, जलियावास, गढ़ी बोलनी सहित 15 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने पंचायत कर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। कहा गया कि यदि इस अवधि में कार्य शुरू नहीं हुआ तो दोबारा पंचायत कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पंचायत के बाद ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर पहुंचे बावल एसडीएम मनोज कुमार और डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। एसडीएम ने बताया कि एनएचएआई अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है और 15 दिन के भीतर सर्विस लाइन का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही एनएचएआई की ओर से फ्लाईओवर का कार्य जनवरी 2026 तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है।

Related Articles

Back to top button