ग्रामीणों व कर्मचारियों ने तिरंगे के सम्मान के साथ लिया जल एवं पर्यावरण संरक्षण व स्वदेशी अपनाने का संकल्प
समाज के प्रति अपने कर्तव्यों व जिम्मेवारी का पालन करना भी है देश सेवा : जेई बिजेश कुमार जावला

भिवानी, (ब्यूरो): 15 अगस्त से पहले देशभर में जहां हर घर तिरंगा अभियान की गूंज सुनाई दे रही है, वहीं कोंट गांव ने देशभक्ति को एक नया आयाम दिया है। बुधवार को गांव कोंट के जल घर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्यों और जनस्वास्थ्य उपमंडल-4 के कर्मचारियों ने कनिष्ठ अभियंता बिजेश कुमार जावला की अगुवाई में संकल्प लिया कि वे सिर्फ तिरंगे का मान ही नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि पानी की हर बूंद को बचाकर देश के भविष्य को सुरक्षित करेंगे। इसके साथ-साथ जेई बिजेश कुमार जावला ने उपस्थित कर्मचारियों व आमजन को पौधे भी वितरित किए तथा इन्हे रोपित कर संपूर्ण देखभाल करने का भी संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में गांव कालुवास, पालुवास, कोंट, ढाणा, उमरावत, नौरंगाबाद, निनान, बामला, खरक, सिरसा घोघड़ा, कलिंगा आदि गांव के कर्मचारियों ने भाग लिया तथा विश्वास दिलाया कि वे अपनी ड्यूटी में कोई कोताही नहीं करेंगे। इस अवसर पर लोगों ने विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता बिजेश कुमार जावला ने कहा कि देशभक्ति केवल सरहद पर जाकर ही नहीं निभाई जाती। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें एक ऐसे क्षेत्र में काम करने का मौका मिला है, जो सीधे देश और जनहित से जुड़ा है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करना ही सच्ची देश सेवा है। गांव वालों और कर्मचारियों ने इस बात को गहराई से समझा कि जल संकट एक राष्ट्रीय समस्या है और इसका समाधान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ तिरंगा फहराया और जय हिंद के नारे लगाए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व जेई बिजेश कुमार जावला की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं तथा इसमें ग्राम पंचायत का हमेशा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर सरपंच प्रेम सिंह, कुलबीर, वेद मास्टर, शमशेर, अशोक कुमार, विकास, अजय, दीपक, अरूण, विजय, सुनील नंबरदार अनिल, धर्मेंद्र, प्रमोद, शोमरन, शेर सिंह, नारायण, सोनू, संदीप सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।