हरियाणा

गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, स्कॉर्पियो पर पटाखे चलाने वाला एक युवक गिरफ्तार

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से आए दिन सड़कों पर स्टंटबाजी के मामले में इजाफा हो रहा है. शहर की सड़कों में एक बार फिर खतरनाक स्टंट बाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, चलती गाड़ी से पटाखे चलाने का खतरनाक खेल एक युवक को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एक्सप्रेस वे पर स्टंट: वायरल वीडियो में एक युवक चलती कार की छत पर खड़े होकर पटाखे चलाते और गाड़ी को लापरवाही से दौड़ाते दिखाई दे रहा था. वीडियो गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे का था, जहां यह युवक जानलेवा स्टंट कर रहा था. यह स्टंट न केवल युवक के लिए बल्कि आसपास चल रहे वाहनों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता था. गनीमत रही किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

एक आरोपी गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि “वीडियो द्वारका एक्सप्रेसवे पर तीन काली स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार से चल रही थी. एक स्कॉर्पियो की छत पर दो युवक पटाखे चला रहे थे. जबकि दूसरी गाड़ी का चालक ड्राइविंग सीट से हाथ बाहर निकालकर पटाखे जलाते हुए नजर आया. इस हरकत से न सिर्फ उनकी बल्कि राह चलते लोगों की जान को भी खतरा था. पुलिस ने मामले में एक 32 वर्षीय युवक को कपिल राणा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि कपिल स्कॉर्पियो कार का मालिक है और उसने अपनी गाड़ी दोस्तों को दी थी. उन्होंने सड़क पर स्टंटबाजी का यह खतरनाक वीडियो बनाया“.

मामले की जांच जारी: पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को आरोपी के कब्जे से बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि “इस तरह की स्टंबाजी या लापरवाह ड्राइविंग से दूसरों की जान को जोखिम में न डालें, वरना सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी”.

Related Articles

Back to top button