उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

हरदोई में फायरिंग का Video वायरल, बवाल की कहानी में ट्विस्ट; पुलिस ने बताई सच्चाई

उत्तर प्रदेश के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में हमलावर एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कराई जा रही है. हालांकि इस बवाल को लेकर कहानी में ट्विस्ट है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने इस वीडियो को पहली नजर में देखकर पुराना बताया.

दरअसल हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के करसा गांव में तालाब के कब्जेदारी के विवाद में दो पक्षों ने एक दूसरे पर असलहे से लैस होकर हमला कर दिया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बंदूक और तमंचे से एक दूसरे पर फायरिंग की जा रही है. हालांकि इस घटना को पुलिस की ओर से पुरानी बताई जा रही है.

पहले गिरफ्तार हुए थे 3 आरोपी

मौजूदा थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें पूर्व में मुलजिमों की गिरफ्तारी भी हुई थी. दो तमंचा फायर करने वालों को जेल भेजा गया था और आरोपियों से असलहे की रिकवरी की गई थी. इसके साथ ही तीन आरोपियों का शांति भंग के तहत चालान किया गया था, लेकिन उसी घटना का वीडियो अब वायरल करने के पीछे पुलिस किसी शरारती तत्व की साजिश होने की आशंका जता रही है. पुलिस के मुताबिक किसी ने इस वीडियो को वायरल करके शरारत की है. मामले की जांच की जा रही है और वीडियो संज्ञान में है.

वीडियो पर हरकत में आई पुलिस

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि बंदूक और तमंचे से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हरपालपुर थाना अध्यक्ष ने वीडियो की जांच कर इसे पुराना बताया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हरपालपुर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच जा रही है.

Related Articles

Back to top button