हरियाणा

पशु चिकित्सकों ने कुत्ते का हार्निया का जटिल ऑप्रेशन करके बचाई जान

भिवानी, (ब्यूरो): पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. रविंद्र सहरावत ने पदभार संभालते हुए यह ठाना था कि अब पशुपालन को ऑप्रेशन इत्यादि के लिए हिसार यूनिवर्सिटी पर निर्भर नहीं रहना पडेगा तथा कठिन से कठिन ऑप्रेशन भिवानी पॉलीक्लीनिक में किए जाएंगे। इसी कड़ी में शनिवार को पशु चिकित्सक डा. जोनी ने एक कुत्ते का हार्निया का सफल ऑप्रेशन किया। यह बहुत ही जटिल ऑप्रेशन था। इस ऑप्रेशन में पहले ट्यूमर को हटाया गया और उसके बाद इंसानों की तरह जाली डाली गई। इस बीमारी में आंत, पेशाब का ब्लैडर और गुदा तीनों अपनी जगह छोडकऱ दूसरे स्थान पर चली गई थी। जिसकी वजह से कुत्ते को पेशाब करने में, शौच करने मे और खाने-पीने में दिक्कत आ रही थी। डा. जोनी ने बताया कि वेटनरी पॉलीक्लीनिक भिवानी में पशुओं के बड़े-बड़े ऑप्रेशन किए जाते है। यहां पर सर्जरी, मैडिसन, गायिनी व पैथोलॉजी के विशेषज्ञ पशु चिकित्सक बीमार पशुओं का उपचार कर अपनी कर्तव्य का बाखूबी निर्वहन कर रहे है। उन्होंने कहा कि रम्यूनोटॉमी, छोटे कटड़े और बछड़े के पेशाब के बंधे का ऑप्रेशन, छोटे पशुओं में हड्डी में पिन डालना आदि ऑप्रेशन जो पहले हिसार यूनिवर्सिटी में होते थे, वे अब भिवानी पालीक्लीनिक में ही किए जाते है, ताकि भिवानी के पशु पालकों को पशुओं के उपचार के लिए हिसार यूनिवर्सिटी पर निर्भर ना रहना पड़े। इसके अतिरिक्त यहां लैब में खून, पेशाब व गोबर की जांच की सुविधा भी दी गई है। इस मौके पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. रविंद्र सहरावत ने कहा कि वेटनरी पॉलीक्लीनिक भिवानी में विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा पशुओं को हर उपचार सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button