Gamesहरियाणा

श्रीमती उत्तमी बाई विद्यालय की छात्रा वर्षा ने मैराथन में जीता स्वर्ण पदक

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय नया बाजार स्थित श्रीमती उत्तमी बाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा वर्षा ने एम.के अस्पताल द्वारा आयोजित मैराथन में सैपाटे दंड बैठक में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व ट्रॉफी जीतकर विद्यालय को गौरान्वित किया। इस मैराथन में जिले के 2 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। दौड़ मैराथन में 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता को 22 मिनट 14 सैकंड में पूरी कर कास्य पदक प्राप्त किया। वही फिट जूनियर फीमेल में सैपाटे दंड बैठक को 10 सैकंड में 14 पुशअप कर स्वर्ण पदक व ट्रॉफी जीती व इनाम राशि के रूप में 7500 रूपये नकद पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रा का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सतप्रकाश गिरधर, सचिव सीपी चावला, आशा अवस्थी, सूक्षा वधवा व प्राचार्या अनीता बासोतिया ने छात्रा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। बासोतिया ने छात्रा की उपलब्धि पर कहा कि यह न केवल विद्यालय बल्कि भिवानी जिले के लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस सफलता के लिए उन्होंने छात्रा वर्षा व उसके अभिभावक को बधाई का पात्र बताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक मुनेश व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button