CRIMEअपराधहरियाणा

हिसार के गणेश वाल्मीकि हत्या मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन वाल्मीकि समाज ने पुलिस को दिया 24 घंटे का समय

आरोपी पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार न करने करेंगे प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन

भिवानी, (ब्यूरो): हिसार में 16 वर्षीय नाबालिग वाल्मीकि जाति की गणेश की पुलिस की बर्बरता के कारण छत से गिरा कर हत्या की जाने के मामले वाल्मीकि समुदाय एवं अनुसूचित के संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी संगठनों के सदस्य लघु सचिवालय के सामने चौधरी सुरेंद्र सिंह पार्क में समाज के लोग एकत्रित हुए। इसके बाद लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर हिसार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि आरोपित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के मुकदमा दर्ज करने, हिसार एसपी का तबादला करे तथा घटना की रिटायर्ड न्यायाधीश से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि 9 दिन बाद भी मृतक गणेश का पीडि़त परिवार ने शव नहीं लिया है। समाज के लोग हिसार में धरने पर बैठे हैं तो अब यह मामला पूरे प्रदेश में फैल गया है। धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 7 जुलाई को हिसार के भारत नगर में 12 क्वार्टर निवासी 16 वर्षीय गणेश अपने घर पर जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। रात को अचानक पुलिसकर्मी गाड़ी में सवार होकर घर में घुसाए और घर में बजाए जा रहे हैं स्पीकर को बंद करवा दिया। शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मचारियों ने परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों पर डंडे बरसाए। पीडि़त परिवार का आरोप है कि पुलिस ने धक्का देकर गणेश को छत से गिरा दिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। गणेश का शव हिसार के नागरिक अस्पताल में रखा है। पीडि़त परिवार आरोपी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज की जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हिसार पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मजबूर होकर पीडि़त परिवार ने वाल्मीकि समुदाय द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कड़ी में भिवानी में भी समाज के प्रमुख लोगों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के न होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देते हुए उन्होंने 24 घंटे के अंदर आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने, हिसार पुलिस अधीक्षक का तबादला करने व मामले की रिटायर्ड जज जांच करवा जाने की मांग की गई। नगर परिषद सफाई कर्मचारी यूनियन कि प्रधान जय हिंदू ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश भर में नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। प्रदर्शन में रमेश ढिकाव, करनैल सिंह बागड़ी, प्रधान जय हिंदू, जन स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी यूनियन जिला प्रधान अनिल बागड़ी, प्रधान कमल कागड़ा, अशोक ढिकाव, ज्ञान सिंह बागड़ी, मा. अनिल कांगड़ा, मोनू बागड़ी, प्रवीण बागड़ी, आशु वाल्मीकि,वीरेंद्र डूलगच, बबल पहलवान, वीरेंद्र बापोड़ा, चमन, दीपक बागड़ी, प्रदीप राणा, महिला प्रधान सुनीता, गुड्डी प्रधान, राज तिलक बवानी खेड़ा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button