वैश्य महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर सविता जैन हुई सेवानिवृत
भिवानी,(ब्यूरो): वैश्य महाविद्यालय के रसायन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर सविता जैन 37 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत हो गई।उनकी सेवानिवृति के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा उनके सम्मान में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।समारोह में वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा सविता जैन को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृति समारोह में मुख्य रूप से वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला,वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ,वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल,प्राचार्य डॉ संजय गोयल, श्रीमती सविता जैन,उनके जीवन साथी राजेश जैन, भतीजे एडवोकेट पवन जैन,सुपुत्र वैभव जैन,चेतन जैन,पुत्रवधू रितिका जैन एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यगण शामिल थे।समारोह में मंच का सफल संचालन डॉ वंदना वत्स ने किया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सविता जैन ने अपने सेवाकाल के दौरान ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य पूरा किया। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृति मात्र एक विकल्प है जिसके पश्चात व्यक्ति एक सेवा से दूसरी सेवा में प्रत्यार्पण करता है । उन्होंने सविता जैन के बेहतरीन भावी जीवन की कामना की। इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।




