वैश्य महाविद्यालय भिवानी पूर्व छात्र संघ चुनाव, डा. अनिल तंवर पिंकी बने प्रधान
भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य महाविद्यालय के बहुप्रतीक्षित पूर्व छात्र संघ के चुनाव जो 23 नवंबर को होने निश्चित थे, में सर्व समाज के पैनल ने इतिहास रचते हुए निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। पैनल द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा, जिसके परिणामस्वरूप पूरी कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हो गया। यह जीत महाविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ती है, जो सर्वसमाज की एकता और भरोसे को दर्शाती है।
निर्विरोध चुनाव में प्रधान डॉ. अनिल तंवर पिंकी, महासचिव मुकेश बंसल, उप प्रधान डा. विष्णुकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष बलवान सिंह (पूर्व प्रधान) बने। वही कार्यकारिणी सदस्यों में पंकज कसेरा, पीयूष अग्रवाल, ललित मित्तल, ललित अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, सुनील सीआर यादव, सुरेंद्र ग्रोवर रहे। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान डा. अनिल तंवर पिंकी ने इस निर्विरोध जीत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इसे विद्यार्थियों के विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी है, हम उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। हमारा मुख्य लक्ष्य महाविद्यालय को शिक्षा, खेल और सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सत्यजीत पिलानिया, कमल सिंह, सुरेंद्र सिंह टीटू, हरिस्वरूप, अमित गोयल, संजय कसेरा, दान सिंह, नीटू लाखोटीया आदि का विशेष धन्यवाद किया। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए प्रोफेसर प्रोमिला दहिया सुहाग, गोवर्धन आचार्य, सुमित जांगडा एडवोकेट, हरेंद्र एडवोकेट, दान सिंह, अमित गोयल, अमित आचार्य, लाखन सिंह, आनंद गर्ग, डॉ. हरिकेश पंघाल, विकास नहाडिया, नीटू लाखोटीया, प्रवीण शर्मा, रितेश गोयल, अभिषेक कौशिक, पवन गर्ग, मनोज कुमार शर्मा, डॉ. सतबीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




