हरियाणा

वैश्य महाविद्यालय की छात्रा दिव्या शर्मा  को सीएम सैनी ने किया सम्मानित

भिवानी, (ब्यूरो): उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार वितरण समारोह आज इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित किया गया।जिसमे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 की वॉलंटियर दिव्या शर्मा को स्टेट अवार्ड से नवाजा गया।समारोह में मुख्य रूप से हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी, खेल एवं युवा मामले, राज्य मंत्री हरियाणा गौरव गौतम उच्चतर शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टेट कोऑर्डिनेटर दिनेश शर्मा ने शिरकत की।स्वयंसेविका दिव्या शर्मा को 2022-23 की बेस्ट वॉलंटियर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिन्ह एवं 21000 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई । छात्रा दिव्या शर्मा की इस सफलता पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरत्न  गुप्ता,वैश्य महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान अजय गुप्ता उपप्रधान सुरेश गुप्ता,महासचिव डॉ.पवन बुवानीवाला, कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल ने उसे बधाई दी।  वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 की कार्यक्रम अधिकारी  डॉ. कामना कौशिक व स्टेट अवॉर्डी स्वयंसेविका दिव्या शर्मा को वर्ष 2022-23 के लिए  राज्य हृस्स् पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों को सामाजिक जीवन में प्रवेश करने के लिए प्रशिक्षित करते हुए उन्हें अनुशासन के भाव को पैदा करती है।वास्तव में ये स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने का बेहतर माध्यम है।  महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 की कार्यक्रम अधिकारी  डॉ. कामना कौशिक ने  स्वयंसेविका दिव्या शर्मा को बधाई देते हुए अन्य स्वयंसेवकों को दिव्या शर्मा से प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य पर पहुंचने की सीख दी। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस स्वयंसेवक अपने अध्ययन काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकल्पो से सीखी गए जनसेवी सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित सिपाही की भांति काम करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचता है।जो कि स्वयंसेविका दिव्या शर्मा ने साबित किया है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 की वॉलंटियर  दिव्या शर्मा को स्टेट अवार्ड मिलने पर स्वयंसेवकों के अलावा सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button