उत्तर प्रदेश

Uttarakhand: प्रधानमंत्री Modi 15 जनवरी को वर्चुअल संवाद करेंगे, बोक्सा जनजाति से जुड़े विषयों पर होगी चर्चा

Pauri: प्रधानमंत्री Narendra Modi 15 जनवरी को PM जनमन के तहत बक्सा जनजाति के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल इंटरएक्ट करेंगे। इसके लिए भारत सरकार ने जिले के कोटद्वार क्षेत्र के तहत हल्दुखटा मल्ला और लछमपुर को चुना है। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां शुरू की हैं।

सोमवार को, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आशीष चौहान ने कलेक्टरेट स्थित एनआईसी कक्ष में पीएम के जनजाति न्याय महाअभियान कार्यक्रम के संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस दौरान, बताया गया कि 15 जनवरी को प्रधानमंत्री को कोटद्वार क्षेत्र के तहत हल्दुखटा मल्ला और लछमपुर गाँवों के लाभार्थियों से वर्चुअल बातचीत करनी है।

निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की गई

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चौहान ने बक्सा जनजाति क्षेत्र की निरीक्षण की और संबंधित विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए। कहा गया कि इन क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले परिवारों और योजनाओं के लाभ से वंचित परिवारों के बारे में रिपोर्ट प्रदान की जाए। ताकि वंचित परिवार भी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

तैयारियां शुरू हो गईं

कार्यक्रम के स्थान का चयन करते समय, वहां LED, बिजली, पीने के पानी और वहां की सीटिंग के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश दिए गए। जनजाति के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ मिले इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, बिजली और अन्य विभागों को दिशा निर्देशित किया गया।

2011 में आयोजित जनगणना की रिपोर्ट थी

मीटिंग में बताया गया कि 2011 की जनगणना के अनुसार, हल्दुखटा मल्ला में 40 परिवारों के 242 सदस्य निवास करते हैं और लछमपुर में 45 परिवारों के 218 सदस्य निवास करते हैं। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, जिला बागवानी अधिकारी राजेश तिवारी, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button