हरियाणा

15 हजार से शुरू किया था कारोबार, आज कमा रही लाखों रुपए…पढ़िए कुरुक्षेत्र की डिंपल की सफलता की कहानी

कुरुक्षेत्र : कहने वाले ने सच ही कहा है, “कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि काम करने का तरीका बड़ा होता है.” यह पंक्ति कुरुक्षेत्र के गांव बापदा की डिंपल पर बिलकुल सटीक बैठती है। जिन्होंने आज से करीब 8 साल पहले अपने रोजगार की 15 हजार रुपये से शुरुआत की थी और आज वो सालाना लाखों रुपए कमा रही है।

2018 में शुरु किया था दीपक की बाती बनाने का काम  

डिंपल ने बताया कि उन्होंने 2018 में दीपक की बाती बनाने का काम शुरू किया था। उसने नहीं सोचा था कि उनके छोटे से स्तर से शुरू किया काम बड़े स्तर पर पहुंचेगा। उन्होंने अपने स्टार्टअप से खुद की एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने डी फार्मेसी की पढ़ाई की हुई है। लेकिन वे फार्मेसी की लाइन में नहीं जाना चाहती थी क्योंकि उनके अंदर शुरुआती समय से ही एक अलग जुनून था कि वह खुद के लिए ही नहीं दूसरों के लिए भी रोजगार तैयार करेंगी।

100 से ज्यादा महिलाओं को भी दिया रोजगार 

इस स्टार्टअप की शुरुआत करने के बाद धीरे-धीरे उनका काम अच्छा होता गया जिसके चलते आज उन्होंने 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिया है। डिंपल ने बताया कि उसके काम में उनके पति ने पूरा सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button