उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh: Mayawati बोलीं – जातीय जनगणना के प्रति जागरूकता से BJP की नींद उड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर कराना सही विकल्प

Bahujan Samaj Party की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री Mayawati ने कहा है कि जाति जनगणना के प्रति लोगों का जागरूकता ने BJP को रातों रात नींद नहीं आने दी है। जबकि Congress अपने अपराधों को छिपाने में व्यस्त है।

अपने शनिवार को जारी किए गए बयान में, BSP की अध्यक्ष ने कहा कि 4 December से शुरू होने वाले संसद के सत्र से पहले आज सभी-पार्टी की बैठक में, BSP ने सरकार से पुनः देश में जाति जनगणना करने की मांग की है। अब जो इसकी मांग हर कोने से उठ रही है, इसके लिए केंद्र सरकार को इस संदर्भ में तत्परता से कदम उठाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि देश के लोगों में जाति जनगणना के प्रति अभूतपूर्व रुचि और जागरूकता, जो महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी, खराब सड़कें, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, और कानून व्यवस्था और जातिवादी शोषण और अत्याचार से पीड़ित है, यह BJP को रातों रात नींद नहीं आने दे रही है।

उन्होंने कहा कि हालांकि विभिन्न राज्य सरकारें ‘social justice‘ के नाम पर जाति जनगणना कर के जनसंवेदना को शांत करने की कोशिश कर रही हैं, इसका सच्चा समाधान केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर सही ढंग से जाति जनगणना करने में ही संभावना है। जिससे लोगों को उनका अधिकार मिल सके।

Related Articles

Back to top button