हरियाणा

कुरुक्षेत्र पुलिस मुठभेड़ में यूपी का बदमाश घायल, CIA इंचार्ज बाल-बाल बचे

कुरुक्षेत्र  : रविवार देर रात कुरुक्षेत्र के बिशनगढ़ रोड पर सीआईए-1 की पुलिस टीम और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को टांग में गोली लगी है, वहीं सीआईए इंचार्ज सुरेंद्र सिंह को एक गोली छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बचे। घायल बदमाशों की पहचान यूपी के बागपत के रोहित और मेरठ के गांव हस्तिनापुर के मिथुन के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने पकड़कर उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है।

सीआईए इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध हथियारों के साथ बाइक पर सवार होकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। बिशनगढ़ रोड पर दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी, जो उनकी बाईं टांग में लगी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये युवक किस बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे और क्या इनका संबंध किसी संगठित अपराधी गिरोह से है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button