हरियाणा

सपना चौधरी के शो के बाद मचा हंगामा, रिसॉर्ट में तोड़फोड़ और देर रात बवाल

छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद बड़ा हंगामा हुआ। चार युवकों ने सपना के कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और उनकी टीम के साथ मारपीट की। कार्यक्रम स्थल के रिसोर्ट संचालक के साथ भी हाथापाई की गई।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है। राताखार बाइपास मार्ग पर स्थित जश्न रिसोर्ट में रविवार रात सपना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे का होना था, लेकिन यह केवल एक घंटे में समाप्त हो गया। इस दौरान दर्शकों ने मंच पर रुपये फेंके और चढ़ने का प्रयास किया। सपना ने बार-बार दर्शकों से शांत रहने की अपील की, लेकिन अव्यवस्था के कारण उन्होंने केवल तीन-चार गानों पर परफार्म किया और नाराज होकर मंच छोड़ दिया।

इससे आयोजन समिति के सदस्य भड़क गए और रिसोर्ट में सपना के कमरे में पहुंच गए। रिसोर्ट के संचालक करणदीप ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने उनके साथ भी विवाद किया। पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ। सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है। करणदीप ने हंगामे में सात लाख रुपये के नुकसान की शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button