चुनाव प्रचार में जुटे मोहन लाल बडोली, बोले- नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए लड़ा जा रहा
सोनीपत: सोनीपत से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी लगातार अपने चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और आज जींद जिले के सफीदों विधानसभा के विभिन्न गांव का दौरा किया और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस दौरान मोहनलाल बडोली ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राम-राम सभी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और इस बार जो लोकसभा का चुनाव है। वह राष्ट्रीय मुद्दों और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए लड़ा जा रहा है।
जिस तरह लोकसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आ रही हैं, इस तरह सोनीपत से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली भी अपने चुनाव प्रचार प्रसार में तेजी ला रहे हैं। वो सोनीपत लोकसभा की अलग-अलग विधानसभा के गांव में जाकर प्रचार कर रहे हैं और आज इसी कड़ी में सफीदों विधानसभा के कई गांव का दौरा किया। इस दौरान लोगों से संबोधित करते हुए मोहनलाल बडोली ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री इस बार लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए लड़ा जा रहा है और राष्ट्रीय मुद्दों के साथ लड़ा जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाने के लिए जो कार्य किए हैं। उन्हीं कार्यों को लेकर लोगों के बीच हम जा रहे हैं। इसी के तहत तीसरी बार मोदी सरकार और 400 पर का नारा बीजेपी दे रही है।