“फ्री में जमीन नहीं ले रहे”, केंद्रीय मंत्री खट्टर की पंजाब सरकार को दो टूक
मंगलवार को करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। नई विधानसभा की जमीन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हम फ्री में जमीन नहीं ले रहे हैं बल्कि हम जमीन के बदले जमीन ले रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बयान पर मनोहर लाल ने कहा कि हमारे यहां पराली बहुत कम मामले हैं, लेकिन 15 सितंबर से 18 नवम्बर तक का जो डाटा हमारे पास है उसके अनुसार हरियाणा में मात्र 1118 केस मिले हैं। वहीं पंजाब में 9600 केस पराली जलाने के हैं, 8 गुना से भी अधिक पंजाब में पराली जलाने के केस सामने आए हैं, जबकि इस तरह वहां पराली जलाने के मामले नहीं होने चाहिए।
उन्होनें कहा कि इस तरह की कठिनाई आती है तो सबको इसे मिलकर ठीक करना चाहिए, प्रदूषण केवल यहां का विषय नहीं है। हमें सीमाओं से हटकर पर्यावरण के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिऐं।
किसानों के शांतिपूर्वक धरने से नहीं कोई आपत्ति
किसानों के दिल्ली कूच पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान अगर शांति से प्रदर्शन कर रहे तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है। ट्रैक्टरों के आगे हथियार या ऐसी चीजें लगाकर जाऐंगे जो हिंसा का कारण बने वो स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात ये है कि किसानों ने शांति से धरने का समर्थन किया है।
कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र लाऐ
भूपेंद्र सिंह के बारे में बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि मेरा उनको सुझाव है कि वो अपनी पार्टी में लोकतंत्र लेकर आऐं। अपनी पार्टी सिर्फ बाबू-बेटा तक सीमित नहीं रखना चाहिए। पार्टी में लोकतंत्र किसी भी पार्टी के लिए जरूरी है।