बेरोजगारी सभी समस्याओं की जड़: जयहिन्द मंच
बेरोजगारी समस्या एवं समाधान विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित युवा स्वरोजगार अपना कर महंगाई व बेरोजगारी पर काबू पा सकते हैं

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय हांसी गेट स्थित चित्रकूट में जय हिन्द मंच द्वारा बेरोजगारी समस्या एवं समाधान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के जिला प्रधान एवं कोटक महिन्द्रा ग्रुप के इंटरनल एजेंसी पार्टनर ओमप्रकाश भुक्कल ने बताया कि विचार संगोष्ठी में मुख्यअतिथि जय हिन्द मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, गृह मंत्रालय निदेशक चित्रलेखा शर्मा, समाजसेवी नंद किशोर अग्रवाल उपस्थित हुए। मुख्य वक्ता कमिश्नर हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाईड मिनिस्ट्री ऑफ स्पोट्र्स एंड एजुकेशन नवीन जयहिन्द रहे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में नरेश मीनू अग्रवाल, दिल्ली हाई कोर्ट से एडवोकेट डा. मधु शर्मा, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस दिनेश शर्मा, राष्ट्रपति अवार्डी डा. धर्मपाल भारद्वाज, भारतीय वायुसेना के सीनियर पॉयलेट अनिल शर्मा, रोहतक से एडवोकेट दिनेश भारद्वाज, जयहिन्द मंच के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर शुक्ला ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि विचार गोष्ठी का आयोजन कोटक महिन्द्रा गुप भिवानी के सहयोग से किया गया। संगोष्ठी के सफल आयोजन में कोटक लाईफ हरियाणा के हेड हरीश शर्मा, रीजनल हैड देवेन्द्र सिंह सांगवान, भिवानी से लोकेशन हैड विजेन्द्र शर्मा, भिवानी से ट्रेनिंग मैनेजर प्रवीण कुमार, भिवानी ब्रांच मैनेजर सुदेश कुमार, सीएपी सुनिता सैनी, एसएपी धनपति दहिया का विशेष योगदान रहा। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अतिथिगणों ने कहा कि दिन प्रतिदिन महंगाई व बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जिसके कारण युवा वर्ग नशे व अपराध की तरफ बढ़ता जा रहा है जोकि एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसको केवल रोजगार के माध्यम से ही कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार को अपना होगा तभी वे बेरोजगारी व महंगाई पर काबू पा सकते हैं। वे अपने हस्तकला के माध्यम से स्वरोजगार को अपना सकते हैं। जिससे उनके परिवार का पालन-पोषण अच्छे ढंग से हो सकता है। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वे सरकारी नौकरियों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करके तथा उद्योग व कंपनियां स्थापित कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करें। जिससे युवा वर्ग प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे सके।