मनोरंजन

शाहरुख-सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस, टीवी-सिनेमा दोनों में मिली सफलता, अब देखिए वर्तमान हाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें भले ही लीड रोल में वैसे मौके नहीं मिले लेकिन उन्होंने चरित्र किरदारों से फैंस के दिल में गहरी छाप छोड़ी और इंडस्ट्री का भी अभिन्न हिस्सा बन हईं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं हिमानी शिवपुरी जिन्होंने अपने करियर में शाहरुख खान और सलमान के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

1 / 6
हिमानी शिवपुरी अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई के साथ ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की तालीम हासिल की. इसके बाद उन्होंने फारूक शेख की फिल्म अब आएगा मजा से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. 90s के दशक में वे लगभग हर दूसरी फिल्म में नजर आती थीं और घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं.

हिमानी शिवपुरी अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई के साथ ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की तालीम हासिल की. इसके बाद उन्होंने फारूक शेख की फिल्म अब आएगा मजा से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. 90s के दशक में वे लगभग हर दूसरी फिल्म में नजर आती थीं और घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं.

2 / 6
उनकी एक खास बात ये भी थी कि उन्होंने कॉमर्शियल सिनेमा के साथ आर्ट फिल्मों में भी अभिनय किया. एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में भी शानदार काम किया और बराबर हिट रहीं. उन्होंने मम्मो, सूरज का सातवां घोड़ा, हम आपके हैं कौन, यार गद्दार, त्रिमूर्ति, वीरगति, बंदिश, प्रेम ग्रंथ, परदेस, कोएला और बंधन जैसी फिल्मों में काम किया.

उनकी एक खास बात ये भी थी कि उन्होंने कॉमर्शियल सिनेमा के साथ आर्ट फिल्मों में भी अभिनय किया. एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में भी शानदार काम किया और बराबर हिट रहीं. उन्होंने मम्मो, सूरज का सातवां घोड़ा, हम आपके हैं कौन, यार गद्दार, त्रिमूर्ति, वीरगति, बंदिश, प्रेम ग्रंथ, परदेस, कोएला और बंधन जैसी फिल्मों में काम किया.

3 / 6
बाद के दिनों में वे बेशर्म, किस्मत कनेक्शन, मिलेंगे मिलेंगे, बिन्नी एंड फैमिली, करतूत और अम्मा की बोली जैसी फिल्में की. साल 2024 में उनकी पिछली फिल्म आई थी. इसके बाद से फिलहाल वे किसी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही टीवी की दुनिया में भी वे लंबे वक्त से काफी सक्रिय रही हैं.

बाद के दिनों में वे बेशर्म, किस्मत कनेक्शन, मिलेंगे मिलेंगे, बिन्नी एंड फैमिली, करतूत और अम्मा की बोली जैसी फिल्में की. साल 2024 में उनकी पिछली फिल्म आई थी. इसके बाद से फिलहाल वे किसी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही टीवी की दुनिया में भी वे लंबे वक्त से काफी सक्रिय रही हैं.

4 / 6
उन्होंने संजोग से बनी संगिनी, गुदगुदी, घर एक सपना, बात हमारी पक्की है, ससुराल सिमर का, डोली अरमानों की, एक विवाह ऐसा भी, होम, अस्तित्व, हप्पू की उल्टन पल्टन और मिसेज कौशिक की पांच बहुएं नाम के सीरियल में काम किया और खूब नाम कमाया.

उन्होंने संजोग से बनी संगिनी, गुदगुदी, घर एक सपना, बात हमारी पक्की है, ससुराल सिमर का, डोली अरमानों की, एक विवाह ऐसा भी, होम, अस्तित्व, हप्पू की उल्टन पल्टन और मिसेज कौशिक की पांच बहुएं नाम के सीरियल में काम किया और खूब नाम कमाया.

5 / 6
एक्ट्रेस वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उनकी बहुत कम ही पब्लिक अपीयरेंस नजर आती है. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्टर ज्ञान शिवपुरी से शादी की थी. ये शादी 1995 तक चली जिसके बाद एक्टर का निधन हो गया था. इस शादी से उन्हें कात्यायन शिवपुरी नाम का एक बेटा भी है.

एक्ट्रेस वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उनकी बहुत कम ही पब्लिक अपीयरेंस नजर आती है. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्टर ज्ञान शिवपुरी से शादी की थी. ये शादी 1995 तक चली जिसके बाद एक्टर का निधन हो गया था. इस शादी से उन्हें कात्यायन शिवपुरी नाम का एक बेटा भी है.

6 / 6

Related Articles

Back to top button