राजनीति

अनियंत्रित जीप सड़क से उतरी, घायलों को बचाने पहुंचे लोगों को ट्रक ने कुचला; 4 की मौत

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. साबला थाना क्षेत्र में पिंडावल हिलावडी बस स्टैंड के पास एक क्रूजर जीप रोड के साइड में उतर गई. इसके बाद घायलों ओर बचाने लोग पहुंचे, लेकिन साबला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बचाने पहुंचे लोगों को ही कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. यही नहीं तीन बाइकों को भी ट्रक ने कुचल दिया.

हादसे के घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि बीती रात एक क्रूजर जीप में सवार लोग पिंडावल गांव में शादी में भाग लेकर बोडिगामा लौट रहे थे. पिंडावल हिलावडी बस स्टैंड के पास जीप अनियंत्रित होकर सड़क के साइड में उतर गई, जिसमें कई लोगों को चोटें आई. घायलों की मदद के लिए आसपास के लोग दौड़कर आए. एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई.

एंबुलेंस को भी लगी ट्रक की टक्कर

साबला थानाधिकारी ने बताया कि लोग घायलों को बचाने की मदद में जुटे थे. इसी दौरान साबला की तरफ से आने वाले एक तेज रफ्तार ट्रक ने घायलों ओर उनकी मदद करने आए लोगों को कुचल दिया. इसके बाद ट्रक पहले से दुर्घटनाग्रस्त जीप ओर सड़क पर खड़ी बाइकों पर ही पलट गया. वही घायलों को लेने आई एंबुलेंस को भी ट्रक की टक्कर लगी.

साबला थानाधिकारी ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे ने कई लोग ट्रक के नीचे दब गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वही शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

Related Articles

Back to top button