हरियाणा

मामा को अपने ही भांजे ने बनाया हनी ट्रैप का शिकार, अब तक हड़प चुका है 34.80 लाख रुपये, खबर जान हो जाएंगे हैरान

कभी नगद, कभी आनलाइन.. मामा हररोज किश्तों में चुका रहा था राशि

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । करनाल । संवाददाता । हरियाणा में करनाल  Karnal Haryana  के असंध थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से पड़ोसी और सगे भांजे ने हनी ट्रैप Honey Trap में फंसवाकर पांच साल में 34.80 लाख रुपये हड़प लिए। पड़ोसी ने पीड़ित युवक को एक युवती का नंबर दिया। जिसके बाद बातचीत के दौरान दोनों ने अपने आपत्तिजनक फोटो Nude Photo शेयर करने लगे। फोटो वायरल Viral Photo करने के नाम पर मांगने लगे पैसे। मामले का पता चलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

असंध थाना क्षेत्र निवासी एक व्यापारी ने बताया कि उनके गांव में ही पढ़ने वाले सगे भांजे व पड़ोसी ने अप्रैल 2018 में उसे एक युवती का मोबाइल नंबर दिया। कहा कि वह पहले उससे दोस्ती करने ले और फिर शादी कर लेना। वह युवती को जानता नहीं था। नंबर मिलने के बाद वह युवती से बातें करने लगा। दोनों ने अपने आपत्तिजनक फोटो व वीडियो Nude Photo and Video शेयर कर लिये। एक बार कुछ देर के लिए युवती जींद बस स्टैंड Jind Bus Stand पर उससे मिलने आई। इसके बाद युवती की ओर से धमकी भरे मैसेज आने शुरू हो गए। पड़ोसी और भांजे ने कहा कि युवती आपत्तिजनक फोटो और वीडियो Nude Photo and Video वायरल Viral करके उसे समाज में बदनाम कर देगी। इसकी एवज में उससे दस लाख रुपये की मांग की गई। पड़ोसी ने कहा कि उसने लड़की को 10 लाख रुपए दे दिए हैं और इस पैसे को शिकायतकर्ता डेली किस्तों के हिसाब से अदा कर दे। मई 2021 तक वह आरोपितों को नौ लाख रुपये दे चुका था। इसके बाद पड़ोसी ने कहा कि दस लाख रुपये का ब्याज और एक लाख रुपये बकाया व उसके साथ पांच लाख रुपये की और मांग की। रकम न देने पर आरोपितों ने फोटो वायरल Viral Nude Video करने की धमकी दी। मजबूरन पीड़ित ने रुपये देने शुरू कर दिए। मई 2022 तक वह आरोपितों को साढ़े नौ लाख रुपये दे चुका था। इसके बाद भी आरोपित उससे रुपये की मांग करते रहे। उसने आरोपितों को अक्टूबर 2023 तक 34 लाख 80 हजार रुपये दे दिये।

पीड़ित ने बताया है कि आरोपी उसके बाद भी उससे एक लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। वे बता रहे थे कि हमारे पास 500 बदमाश हैं। हम तेरा और तेरे परिवार का जीना हराम कर देंगे और जान से मार देंगे। इसके बाद उसके पास बदमाशों की फोटो भी भेजनी शुरू कर दी। जिसके बाद से ही पीड़ित घबरा गया और उसने पूरा मामला अपने घर वालों को बता दिया। पूरा मामला सुनकर पीड़ित के परिवार की पैरों तले से जमीन खिसक चुकी थी। फिर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को की। 3 नवंबर को SP को शिकायत दी थी, जिसके बाद वे दो बार SP से और दो बार IG से मिले और आज आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

असंध थाना के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गांव पोपड़ा में हनीट्रैप Honey Trap का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button