हरियाणा

मनीषा मौत मामले में गैंगस्टरों की एंट्री, कहा- आरोपियों की जानकारी देने वाले को देंगे 51 लाख रुपए ईनाम

भिवानी : हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस पोस्ट में गैंगस्टरों ने लिखा, ‘राम-राम सभी 36 बिरादरी को। जो ये मनीषा बहन वाला केस हुआ है इसमें हमने देखा कि सभी बिरादरी साथ में न्याय की मांग कर रही हैं लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पाया या फिर किसी के दबाव में नहीं कर रहा।

हम आज अपनी तरफ से 51 लाख के ईनाम की घोषणा करते हैं। जो भी आरोपी के बारे में बताएगा उसे ईनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान सेफ रखी जाएगी। बता दें कि इस मामले में लारेंस गैंग भी धमकी दे चुका है। इसके लिए लॉरेंस गैंग के गोल्डी ढिल्लो ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि पुलिस और सरकार मनीषा को इंसाफ दे वर्ना हम उसे इंसाफ दिलाएंगे। हालांकि ‘पंजाब केसरी’ इन दोनों पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

Related Articles

Back to top button